उन्होंने 142 बी बटालियन के मुख्यालय में संतरी चौकी पर तैनात जवानों पर ग्रेनेड और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
2.
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए. पी. माहेश्वरी ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि सीआरपीएफ की वर्दी पहने और एके 47 एवं हथगोलों से लैस चार आतंकवादियों ने देर रात लगभग ढाई बजे रेलवे पटरी के निकट बने संतरी चौकी पर धावा बोल दिया और सीआरपीएफ के चार जवानों तथा एक रिक्शा चालक की हत्या कर दी.